Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक नयी माँ, एक सेलिब्रिटी, और जल्द ही Yash Raj Films की "War 2" की नायिका, किआरा अडवाणी ने मनाया अपना जन्मदिन

8/1/2025 2:02:47 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Manoranjan : किआरा अडवाणी ने अपना 34वाँ जन्मदिन (31 जुलाई 2025) पहली बार माता के रूप में मनाया, जिसे उन्होंने "My most special Birthday" लिखा। इस दिन की ख़ास बात थी, उनके चारों ओर मौजूद सबसे प्रिय लोग: उनकी नवजात बेटी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा, और उनके माता‑पिता। उन्होंने एक सुंदर केक शेयर किया, जिसमें एक माँ अपने बच्चे को गोद में थामे दिख रही थी, एक प्रतीकात्मक इशारा नए अध्याय की ओर। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा:
“Surrounded by the loves of my life … Feeling incredibly grateful and blessed.” 
पति Sidharth ने भी एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को "my favourite face, in any place" कहा, एक प्यारा सन्देश जो प्यार भरा था और साथ की तस्वीर साझा की, जो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मौके पर किआरा अडवाणी के फिल्मी करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में एक नए प्रेरणादायक चरण की शुरुआत हुई, एक नयी माँ, एक सेलिब्रिटी, और जल्द ही Yash Raj Films की War 2 जैसी बड़ी फिल्मों की नायिका। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क