Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कन्या भ्रूण हत्या के लिए सेफ जॉन है राजगंज,करोड़पति बन गए हैं नर्सिंग होम संचालक

8/3/2025 11:00:29 AM IST

321
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanabad : धनबाद के राजगंज स्थित निजी क्लिनिकों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं मुहिम की धज्जियां उड़ाई जा रही है।धनबाद के कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों में लिंग परीक्षण के बाद कन्या भ्रूण हत्या के लिए राजगंज स्थित निजी अस्पतालों को सबसे सुरक्षित माना जाता है। राजगंज से सटे और सुदूर इलाकों के गरीब ग्रामीण आज भी यौन शिक्षा से अनभिज्ञ हैं। सीधी साधी नाबालिग बच्चियां भी कई दफा भूल भुलैया के शिकार हो जाती हैं। और जब उन्हें गड़बड़ी का अहसास होता है तो वे इन अस्पतालों का रुख करते हैं। वहां बैठा संचालक मन ही मन मनमानी शुल्क का पुलाव पकाने लगता है। एक एमटीपी(गर्भपात) के केस में 20 से 25 हजार रुपए का दोहन किया जाता है। ऐसे ही पॉइजनिंग के मामलों में मनमर्जी का पैसा ऐंठा जाता है। इनके अस्पतालों में किसी मानक का पालन नहीं होता और न अवशिष्टों का निस्तारण ही नियमानुकूल होता है। इनके पास प्रशिक्षित नर्स या स्टाफ भी नहीं होते। ऐसे में सिविल सर्जन को इन अस्पतालों की नियमित जांच करानी चाहिए।ये गरीबों का खून चूस रहे हैं। सड़क छाप क्वेक लोग करोड़ों में खेल रहे हैं।इनके पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं है,लेकिन इनके पास हर मर्ज की दवा है। किसी भी कुकर्म को छुपाने की कला में इन्हें महारत हासिल है।इनके यहां नियमित रूप से कोई डॉक्टर भी नहीं रहते,लेकिन ये कोई भी जोखिम उठाने से नहीं हिचकते।आसपास जीटी रोड पर कहीं दुर्घटना हुई तो इनका पौ बारह। प्राथमिक इलाज के नाम पर ही ये उन्हें दूह लेते हैं।स्त्री रोग, शिशु रोग,मनोरोग,हड्डी रोग से लेकर सभी रोगों के ये विशेषज्ञ हैं। ये ऑन्कोलॉजिस्ट तक हैं ये फिजिशियन भी हैं। अगर धनबाद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा एक बार राजगंज पहुंच कर अगर इनकी जांच करें तो इनकी सारी पोल पट्टी खुल जाएगी। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क