Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और स्कूली बच्चों ने अंततः भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर देश के सुख समृद्धि की कामना की

8/4/2025 4:20:52 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aorangabad  : कहा जाता है कि बच्चे मन से जब कुछ ठान लेतें हैं तो उसे पूरा करके हीं मानते हैं। औरंगाबाद में कुछ ऐसा हीं करके उसे यादगार बनाकर हीं दम ली। यहां  सावन के अंतिम सोमवारी को एक निजी स्कूल के बच्चों ने यादगार बना दिया। कांवरिया बन पांच किलोमीटर नंगे पांव चलकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया और देश के सुख समृद्धि की कामना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के टिकरी मुहल्ले स्थित एक विद्यालय के बच्चों की जिद थी कि विद्यालय की तरफ से उन्हें भी अन्य कांवरियों की तरह सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबाधाम पहुंचे और भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाए। बच्चोंकी जिद के आगे परिजन और स्कूल प्रबंधन झुका और एक अलग ढंग से कांवर यात्रा प्रारंभ की और शहर के ही टिकरी मोहल्ला के श्री वीर अखाड़ा के मंदिर में जाकर शिव भगवान को बच्चों ने जल चढ़वाया। इस दौरान बच्चों ने गेरुआ वस्त्र धारण कर स्कूल कैंपस से निकले और बोलबम का नारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंचे। एक साथ सैकड़े बच्चों को बोलबम का नारा लगाते देख शहरवासियों ने भी उनकी हौसला बढ़ाया। इस दौरान पूरा टिकरी रोड बोलबम के नारों से गूंज उठा।    
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट