Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टैरिफ संकट पर मोदी का बड़ा बयान: किसानों के हितों के लिए मैं कीमत चुकाने को तैयार

8/7/2025 10:51:50 AM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
अमेरिका टैरिफ संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों और मछुआरों के हित को ध्यान में रखकर एक बड़ा बयान दिया है. पीएम ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मोदी ने यह भाषण दिल्ली के आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एक भाषण के दौरान दिया। 
बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है. दरअसल इस तनाव का कारण भारत और अमेरिका बीच प्रस्तावित डेयरी समझौता रद्द होना है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. इसलिए अमेरिका भारत के साथ डेयरी व्यापार समझौता करना चाहता है. लेकिन भारत का कहना है कि वह अपने देश में ऐसे दूध या डेयरी उत्पाद की अनुमति नहीं दे सकता, जो उन गायों से प्राप्त होता हो जिन्हें मांसाहारी चीजे खिलाई जाती हैं। 
 
किसानों की प्रगति के लिए लगातार कर रहें हैं काम
पीएम ने कहा कि मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है. किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है। 
 
पीएम धन धान्य योजना को मिली मंजूरी
मोदी ने बताया कि हाल ही में पीएम धन धान्य योजना को भी मंजूरी दी गई है. इसके तहत उन 100 जिलों को चुना गया है, जहां खेती पिछड़ी रही. यहां सुविधाएं पहुंचाकर, किसानों को आर्थिक मदद देकर, खेती में नया भरोसा पैदा किया जा रहा है. 10 हजार FPOs के निर्माण ने छोटे किसानों की संगठित शक्ति बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि कोर्पोरेटिव और सेल्फ हेल्फ ग्रुप को आर्थिक मदद ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति दी है. इसके साथ ही e-NAM की वजह से किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हुई है। 
 
किसानों का भरोसा बढ़ाने का किया प्रयास
मोदी ने कहा कि बीते सालों में जो नीतियां बनी, उनके द्वारा हमने सिर्फ मदद नहीं थी बल्कि किसानों में भरोसा बढ़ाने का प्रयास भी था. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाली सीधी सहायता ने छोटे किसानों को आत्मबल दिया है. पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है. सिंचाई से जुड़ी समस्याओं को पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से दूर किया गया है। 
 
 
पीएमओ द्वारा किया गाय द्वीट:
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क