Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजगंज के प्राइवेट क्लिनिक है चकाचक,बिच्छू के मंतर नहीं जानते डॉक्टर सांप काटने का करते है इलाज
 

8/7/2025 11:53:28 AM IST

190
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: धनबाद के राजगंज में संचालित अधिकतर नर्सिंग अस्पताल राम भरोसे चलते हैं। किसी भी क्लिनिक में कोई नियमित डॉक्टर नहीं रहता है। लेकिन बिच्छू तक का मंतर नहीं जानने वाले तथाकथित डॉक्टर सांप काटने का भी इलाज करने लगते हैं।किसी भी मरीज को भर्ती कर लेना और स्थिति बद से बदतर कर अंत में एसएनएमएमसीएच भेज देना इनकी आदतों में शुमार है।पानी चढ़ाने के नाम पर 10 हजार तक के बिल थमाकर गरीब गुरबों को लुटा जाता है। रो के दो,गा के दो या घरबार बेच के दो, बिना भुगतान किए खैर नहीं होता।कंगन, बाली,पायल बंधक रखके पैसा जुगाड करना पड़ता है। गरीब,लाचार, बेवशों की बेवशी से इनका कोई लेना देना नहीं होता।जल्लाद की तरह ये निर्दयी और निर्मम हैं।सही सलामत मरीज को ये यमराज के करीब धकेल देते हैं। यहां चिकित्सा माफिया का छोटा लेकिन असली चेहरा आपको दर्शन हो जाएगा। फर्जी डाक्टरों की फीस तक तय है। फोड़ा फुंसी और हाइड्रोसिल ऑपरेशन की बात छोड़ दीजिए,यहां लिवर, आंत और दिल तक की सर्जरी मुमकिन है। अंजाम क्या होगा,भगवान ही जानें।धनबाद के कई नामचीन डाक्टरों के संपर्क में रहकर ये बहुत बड़ा रैकेट चलाते हैं। इन क्लिनिकों में हुज्जत और झोल झमेला रोज की आम बात है।मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी इनका जादुई खेल है।
जिनका कोई बाल बच्चा नहीं होता, उन्हें "निस्संतान" या "बांझ" कहा जाता है। कुछ लोग स्वेच्छा से बच्चे न पैदा करने के फैसले को "स्वैच्छिक संतानहीनता" या "चाइल्डफ्री" भी कहते हैं। इसके अतिरिक्त, "डीआईएनके" (DINK - Double Income, No Kids) शब्द का उपयोग उन जोड़ों के लिए किया जाता है जो जानबूझकर बच्चे पैदा नहीं करते हैं।ऐसे लोगों को यदि बच्चा चाहिए तो वे राजगंज के गैरजिम्मेदार क्लिनिकों से संपर्क स्थापित करते हैं। यहां कुछ भी संभव है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क