Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ED RAID  : झरिया के व्यवसायी चीनू अग्रवाल के घर और दुकान पर एक साथ ED  ने की छापेमारी,मचा हड़कंप 

8/7/2025 11:53:28 AM IST

162
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झरिया में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रांची से आई विशेष ईडी टीम ने धनबाद के चर्चित व्यवसायी अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल के चार नंबर मेन रोड स्थित जगदंबा फर्नीचर दुकान और ‘फार बिल्डिंग’ में स्थित उनके आवास पर एक साथ छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच के सिलसिले में की गई है। छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने फर्नीचर शोरूम और आवासीय परिसर से वित्तीय दस्तावेज, बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े रिकॉर्ड, संपत्ति से संबंधित कागजात और कई डिजिटल उपकरणों को जब्त किया। 
ईडी की कार्रवाई की खबर मिलते ही कोयलांचल में हड़कंप मच गया, अमित अग्रवाल कोयला व्यवसाय से भी जुड़े। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। हम आपको बता दे की अमित का लिंक जमशेदपुर के विक्की बालोटिया से भी जुड़े होने का बात सामने आई थी। हम आपको बता की इसके लिंक में कई कॉल से जुड़े व्यवसायी है,जिनकी गहनता से जांच  करने पर कई खुलासे हो सकते है। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क