Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलमग्न मुंगेर में अब जुगाड़ से जुटाई जा रही है पशुओं के लिए हरा चारा   

8/7/2025 4:47:52 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  मुंगेर में अब गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।  जिससे जिला में बाढ़ का पानी कई पंचायत और खास कर गंगा किनारे बसे गांवों और दियारा में घुस तबाही मचा रहा है।  इसी क्रम में बाढ़ का पानी गंगा किनारे बसे आदर्शग्राम टीकारामपुर गांव में तबाही मचा रहा है। गांव के गलियों और घरों तक में पानी आ गया है। खेत पूरे डूब चुके है।  सड़कों पर  पानी के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। किसान के खेतों में पानी आ जाने से पशु पलकों के लिए खासा परेशानी का सबब बनता जा रहा है यह बाढ़ । पशुओं के लिए हरा चारा  लाने के लिए पशु पलकों को 3 से 4 फीट गहरे पानी में उतर खेतों तक जाना पड़ रहा है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिले में इस बार बाढ़ पहले आ गया है । जिस कारण लोगों का जीना यहां मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तो जिला प्रशासन का ही गांववालों को आसरा है कब वे यहां आ वस्तु स्थिति को देख राहत पहुंचाने का काम करेगें।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट