Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मुंगेर का चंडिका स्थान के गर्भ गृह में 5 से 6 फीट तक  पानी है,  फिल्हाल गर्भ गृह में पूजा किया बंद

8/8/2025 3:28:35 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : माँ गंगा की प्रसन्नता की स्थिति यह है कि देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान जहां सती का बायां नेत्र गिरा था इस कारण यहां नेत्र की पूजा होती है । यहां भी मुंगेर में आई भयंकर बाढ़ की भेंट चढ़ गई है । मंदिर के गर्भ गृह में जहां 5 से 6 फीट पानी है तो मंदिर परिसर में दो फीट तक पानी है।  इस कारण गर्भ गृह में पूजा को अभी बंद है।जहां बाढ़ अपना प्रलयकारी रूप धारण कर लिया है। सैकड़ों गांव स्कूल सड़क जलमग्न हो गया है । तो वहीं देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान जहां सती का बायां नेत्र गिरा था इस कारण यहां नेत्र की पूजा होती है । पर बाढ़ ने यहां भी अपना डेरा जमा लिया है । जहां माता के गर्भ गृह में 5 से 6 फीट तक पानी है तो वहीं मंदिर के पूरे पसीसर में लगभग दो फीट तक पानी फैल गया है । एक मान्यता के अनुसार मां गंगा हर साल अपनी बहन मां चंडिका से मिलने चंडिका स्थान आती है और मां के नेत्र को स्पर्श कर वापस लौट जाती है । वहीं गर्भ गृह में पानी आ जाने से भक्तों के लिए मन्दिर को बंद कर दिया गया है। 
 
 
अब भक्त अगले आदेश तक मंदिर के मुख्य गेट पर ही पूजा कर सकेंगे । और सुबह और शाम की आरती मंदिर के पीछे से होगी । मंदिर के कोषाध्यक्ष ने बताया कि कल शाम 8 बजे बगल में बना बांध एका एक टूट गया । जिस कारण मंदिर बाढ़ के पानी से भर गया । मंदिर अध्यक्ष के निर्देश के बाद मंदिर को भक्तों के लिय बंद कर दिया गया है  । अब भक्त मंदिर के मुख्य गेट से पूजा अर्चना आकर सकते है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट