Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ग्राम पंचायतों में प्रदर्शन-आधारित शासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कार्यशाला

8/8/2025 5:31:12 PM IST

86
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  :  पंचायत उन्नति सूचकांक (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स - PAI) पर आज सरायकेला टाउन हॉल सभागार, सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में प्रदर्शन-आधारित शासन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय शासन को सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप सशक्त बनाना था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष  सोनाराम बोदरा ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है, जिसे देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति मापने हेतु विकसित किया गया है। यह सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल उपलब्धता, स्वच्छता एवं हरित पहल, आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचा, सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा, सुशासन तथा महिला सशक्तिकरण जैसे नौ प्रमुख विषयों पर पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन करता है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के समग्र विकास हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है, ताकि जिले की अधिकाधिक पंचायतें “उन्नत पंचायत” के रूप में विकसित हो सकें। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  रीना हांसदा ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायतों के लिए एक मार्गदर्शक उपकरण है, जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत अपनी उपलब्धियों एवं चुनौतियों की पहचान कर, बेहतर योजनाओं व नीतियों से अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अपील की कि सूचकांक के सभी मानकों को कार्ययोजना में सम्मिलित कर, उन्हें धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने यह भी कहा कि सतत विकास की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए तथा PAI के सभी बिंदुओं पर पंचायत स्तर पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, योजनाओं से संबंधित समस्त डेटा समय पर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए।मौके पर प्रभारी परियोजना प्रबंधक एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर आदित्य रंजन, रंजीत अचार्य एवं सुश्री सरस्वती टुडू द्वारा सूचकांक के मापदंडों एवं मूल्यांकन पद्धति की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पंचायतों के प्रदर्शन में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए। उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को अभियान में उनकी जिम्मेदारियों एवं भूमिका से अवगत कराते हुए संयुक्त प्रयासों से इस पहल को सफल बनाने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI-1.0) पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।इस अवसर पर निदेशक, डी.आर.डी.ए. डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त  जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल  विकास कुमार राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  सुरेंद्र उरांव समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थें। 
 
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट