Date: 13/08/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 राइजिंग चेरिटेबल सोसाइटी का चतुर्थ तिरंगा यात्रा ने विधायक के नेतृत्व में की शहर का परिभ्रमण

8/10/2025 4:18:50 PM IST

235
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 अगस्त को राइजिंग चेरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट ने अपने सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य देशभक्तों,तिरंगा के दीवानों के संग अपनी चतुर्थ तिरंगा यात्रा निकली। यह यात्रा सुबह 8:15 में राजेंद्र पार्क ,गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर लगभग 30 किलोमीटर घूम कर 11:30 बजे पुनः राजेंद्र पार्क में समाप्त हुई। इस महासफल यात्रा में करीबन 200 से अधिक मोटरसाइकिल एवं 10 से अधिक कार यात्रा में अंत तक शामिल रहे।अशोक पाल,शांतनु चंद्रा,मनोरंजन सिंह,राकेश तिवारी,राजू मालाकार एवं अन्य सदस्यों ने विधायक जी को बुके देकर राइजिंग सोसाइटी के कार्यक्रम में स्वागत किया। यात्रा पार्क से शुरू होकर सबसे पहले शहीद रणधीर वर्मा जी को पुष्प देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद यात्रा जिला परिषद कार्यालय के मोड पर स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद पार्क मार्केट स्थित शहीद हीरा झा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पे माल्यार्पण करते हुए हीरापुर हटिया होते हुए चिरागोरा होते हुए बरमसिया पुल होकर मनाईटांड़ से गुजरते हुए शक्ति मंदिर होते हुए जोड़ा फाटक होकर धनसार पहुंची। वहां रॉयल बुलेट शो रूम में विशाल सिंह द्वारा सभी यात्रियों को पानी,जूस एवं बिस्कुट खिलाकर जलपान कराया। यात्रा वहां से धोबाटांड़ होते हुए बैंक मोड़ स्थित जयप्रकाश नारायण जी एवं भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिम पर माल्यार्पण किया गया। बैंक मोड़ पर त्रिमूर्ति कैटरर के सौजन्य से पप्पू साव  के द्वार सभी यात्रियों को पानी की एवं जूस की बोतल देकर यात्रा को बढ़ाया। यात्रा ओवरब्रिज से होकर नया बाजार होते हुए बेकारबांध पहुंची वहां स्थित शहीद भगत सिंह जी के प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण किया। उसके बाद  यात्री आगे सिटी सेंटर होकर,बस स्टैंड,धैया होते हुए मेमको मोड पहुंची वहां से 8 लेन से होकर बिग बाजार होते हुए सरायढेला होकर पुलिस लाइन से हाउसिंग कॉलोनी के रास्ते मधुलिका मोड़ से पुनः अम्मा की रसोई होकर सिटी सेंटर पहुंची एवं लाल बहादुर शास्त्री जी ,महात्मा गांधी जी एवं विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए यात्रा धीमे होकर अधिकतर तिरंगा के दीवानों ने पैदल चलकर नाचते गाते हुए राजेंद्र पार्क में समाप्त किया।उसके बाद सभी यात्रियों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिसे सब ने जमकर आनंद उठाया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क