Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कनकनी में फाईलेरिया से ग्रसित रोगियों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की शिविर आयोजित

8/13/2025 6:52:27 PM IST

165
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : आयुष्मान आरोग्य मंदिर कनकनी में फाईलेरिया से ग्रसित रोगियों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आज एक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में चिकित्सीय जाँच के पश्चात 49 फाईलेरिया रोगियों का दिव्यांगत्ता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अनुसंशा की गई। शिविर को सफल बनाने में सहिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके द्वारा विभिन्न गाँवों के फाईलेरिया रोगियों को शिविर में लाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि फाईलेरिया गन्दे पानी में पनपने वाली एक सबसे अधिक आवादी वाले संक्रमित मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से अपंगता पैदा करने वाली द्वितीय सबसे बड़ी लाईलाज बीमारी है। इसकी वजह से हाथ, पांव (हाथीपांव) का फूलना और हाइड्रोसील होता है। वर्ष में एक बार डीईसी एवं अल्बेण्डाजोल दवा का एकल खुराक सेवन कराकर फाईलेरिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा फाईलेरिया के रोगाणु अपने पूरे जीवन काल में करोड़ों माइक्रो फाईलेरिया रोगाणुओं को जन्म देते हैं। दवा सेवन के इस अभियान द्वारा माइक्रो फाईलेरिया को समुदाय में फैलने से रोका जा सकता हैं, जिससे मच्छरों द्वारा अन्य स्वस्थ्य व्यक्तियों को इसके संक्रमण से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोई भी फाईलेरिया रोगी जो दिव्यांग है उन्हें प्रत्येक गुरुवार को सदर अस्पताल, धनबाद में आयोजित दिव्यांग बोर्ड में सम्मलित होकर अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराएं। जिससे सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क