Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाइक सवार तथा कोयला लोडेड हाइवा में जोरदार टक्कर, दोनों बाइक सवार घायल 
 

8/14/2025 5:19:56 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh tiwary
 
Jhariya  : भौरा मध्य  विद्यालय गोरखूंटी के समीप बाइक सवार व कोयला लोडेड हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक पर नुनूडीह निवासी प्राण महतो एवं विजय महतो सवार थें। भौरा कांटा घर से सुदामडीह रेलवे साइडिंग जा रहे कोयला लोडेड हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे  दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ,स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से  गंभीर स्थिति को देखते हुए एस एन एम सी एच धनबाद भेज दिया गया। वही घटना स्थल पर  परिजन एवं ग्रामीणों ने पहुंच कर ट्रांसपोर्टिंग का काम बंद करा दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि  कांटा घर से प्रत्येक दिन कई हाइवा सुदामडीह रेलवे साइडिंग कोयला लेकर जाती है जिसमें कम उम्र के युवक चालक होते हैं एवं तेज गति से लेकर बस्ती के बीच से जाते हैं। इसी दौरान आज यह घटना हुई।जब तक प्रबंधन आकर वार्ता नहीं करती ,और उचित करवाई कर ,मुआवजा नहीं देती  ट्रांसपोर्टिंग के वाहनों का आवागमन बंद  रहेगा। वही स्थानीय प्रशासन ने हाइवा को जब्त करके अपने साथ थाना ले गई।  
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट