Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ 2025 में भारत में रिलीज़ हुई सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बनी

9/7/2025 4:12:47 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Mumbai : ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने भारत में हॉरर प्रेमियों का दिल जीतते हुए शानदार शुरुआत की है। पहले दिन इस हॉरर फिल्म ने लगभग ₹17.5 करोड़ नेट की कमाई की, जिससे यह 2025 में भारत में रिलीज़ हुई सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बन गई—यह टॉम क्रूज़ की Mission Impossible: The Final Reckoning से भी आगे रहा। दूसरे दिन भी फिल्म का रुख मजबूत रहा, जब यह ₹17.3 करोड़ और जोड़कर दो दिनों में ₹34.8 करोड़ का टोटल बना लिया, जिससे यह हॉलीवुड हॉरर फिल्मों में भारत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके पीछे फिल्म की कास्ट—पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा—की लोकप्रियता, डरावना कथानक, और दर्शकों में बनी उत्सुकता मजबूत कारक रहे हैं। बॉलीवुड की बागी 4 और द बंगाल फाइल्स जैसी फिल्मों की तुलना में इसकी कमाई कहीं बेहतर रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हॉरर जॉनर अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक शक्तिशाली ताकत बनकर उभरा है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क