Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रुपाडीह गांव पहुंचकर विधायक सविता महतो ने जाना डायरिया पीड़ितो का हाल

9/7/2025 4:12:47 PM IST

171
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेंगाडीह पंचायत के रुपाडीह गांव में विगत 3 सितम्बर को एक दर्जन से अधिक लोंग डायरिया से पीड़ित होने की सूचना झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा विधायक सविता महतो को दिया। सूचना मिलते ही विधायक सविता महतो ने तुरंत चिकित्सा प्रभारी व अंचल अधिकारी संग बात कर गांव में जल्द कैंप लगाकर मरीजों का इलाज़ करने का निर्देश दिया। जिसके बाद गांव में कैंप लगाकर डायरिया पीड़ितों का इलाज़  शुरू कराया गया। रविवार को विधायक सविता महतो गांव पहुंचकर पूरे गांव का भ्रमण कर डायरिया पीड़ितो का हाल चाल जाना और सावधानी बरतने का अपील किया। इस क्रम में विधायक ने नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भी इलाजरत डायरिया पीड़ित मरीजों से मिली और डॉक्टर से बात कर बेहतर इलाज़ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से भोजन का अच्छी तरह पकाकर खाने, पानी को उबालकर पीने की सलाह दी। विधायक ने अधिकारियों संग फोन में बात कर गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, ख़राब पड़े चापाकल, और सोलर पानी टंकी का अभिलम्ब बनाने का निर्देश दिए। दौरे में विधायक के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सरत मंडल, उदय महतो, अनिल मांझी, आदि लोग सक्रिय दिखे। 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट