Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आइसीआइसीआइ बैंक ने राज्य पुस्तकालय को भेंट की आवश्यक सामग्रियां

9/19/2025 5:52:37 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : आइसीआइसीआइ बैंक की धनबाद शाखा ने आज मास्टर सोबरन मांझी राज्य पुस्तकालय में पाठकों की सुविधा के लिए आरओ वाटर फील्टर, ट्यूबलाईट, एलईडी बल्ब, पंखा, स्ट्रीट लाईट एवं पानी की टंकी उपलब्ध कराई।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा ने बताया कि इन सामग्रियों से प्रतिदिन 50 पाठकों हेतु आवासन क्षमता की वृद्धि हुई। इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने बैंक के जोनल हेड श्री अरनब दत्ता, रीजनल हेड श्री राजेश कुमार मिश्रा व श्री राकेश कुमार, श्री कुमार श्रीकांत के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पहले सभी पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुस्तकालय में अध्ययनरत पाठकों ने बैंक के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। बैंक के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पुस्तकालय के विकास में यथासम्भव योगदान देते रहेंगे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क