Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इमेजिका हेल्थ स्कैन में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित किया गया हृदय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

9/30/2025 12:08:22 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर श्रीराम वाटिका स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।  कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह, धनबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज चवन, इमेजिका हेल्थ स्कैन के संस्थापक-संचालक एवं ख्यातिप्राप्त रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मिहिर कुमार झा और आइआइटी-आईएसएम के उपनिदेशक डॉ. धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर किया।
 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इस अवसर पर डॉ. सूरज चवन ने कहा कि “पारंपरिक जांचें जैसे ईसीजी, इको और टीएमटी हृदय की भूतकालीन स्थिति को दर्शाती हैं। ये बताती हैं कि दिल पहले कैसा कार्य कर रहा था और किस स्तर तक क्षति हुई है। लेकिन सामान्य और गंभीर ब्लॉकेज या हृदय रोग का खतरा पारंपरिक जांचों से पकड़ में नहीं आता। TMT जाँच में भी फाल्स पॉज़िटिव और फाल्स नेगेटिव रिपोर्ट आने की संभावना रहती है । World Heart Day 2025 के थीम ‘Don’t Miss a Beat’ का संदेश यही है कि हृदय स्वास्थ्य पर ध्यान देना और समय-समय पर जांच कराना न केवल जरूरी है, बल्कि जीवन रक्षक भी साबित हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में कोरोनरी आर्टरी कैल्सियम स्कोर और सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी जैसी आधुनिक जांचें ही हृदय में संभावित जोखिम और ब्लॉकेज का सटीक पूर्वानुमान लगाने में सक्षम हैं।” वहीं, डॉ. मिहिर कुमार झा ने कहा कि “समय पर हृदय जांच कराना न केवल हृदय रोगों से बचाव में मदद करता है, बल्कि जीवनशैली सुधारने और आवश्यक उपचार योजना बनाने में भी सहायक है। World Heart Day 2025 के थीम  ‘Don’t Miss a Beat’ के चार मुख्य तत्वों में से ‘Early and Regular Detection’ पर विशेष जोर दिया गया है। CT कोरोनरी एंजियोग्राफी और कैल्सियम स्कोर जैसी आधुनिक जांचें समय रहते हृदय में संभावित ब्लॉकेज और जोखिम की पहचान कर, जीवन को सुरक्षित बनाने में मदद करती हैं। हृदय स्वास्थ्य की जांच को नियमित रूप से अपनाएँ और अपनी धड़कन को कभी मिस न करें।” आइएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. ए. के. सिंह ने कहा कि, “मैं इमेजिका हेल्थ स्कैन की आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ टीम की सराहना करते हुए कहना चाहता हूँ कि ऐसे संस्थान चिकित्सकों के प्रयासों को सशक्त बनाते हैं और समाज में समय पर जांच एवं रोग निवारण की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। बुजुर्गों और युवाओं, दोनों के लिए हृदय स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है और चिकित्सकों की सलाह का पालन करना जीवन रक्षक साबित हो सकता है। ईमेजीका का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से लगातार ये लोग जागरण का काम लोगों में कर रहे हैं ये बड़ी बात”  
कार्यक्रम के दौरान डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि, "हेल्थ स्कैन के सहयोग से आइआइटी-आईएसएम में हृदय स्वास्थ्य और जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों, प्रोफेसरों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अन्य स्टाफ को समय पर हृदय जांच, स्वस्थ जीवनशैली और हृदय रोगों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना है। इमेजिका हेल्थ स्कैन की आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ टीम की सराहना करते हुए मैं कहना चाहता हूँ कि यह सहयोग हृदय स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।” 
इस उपलक्ष्य में IMA के अन्य सदस्यगण, इमेजिका हेल्थ स्कैन से जुड़े चिकित्सकगण, तकनीशियन और अन्य कर्मी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया और हृदय स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व को और मजबूती दी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क