Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भजन संध्या के मौके पर प्रसिद्ध भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय ने अपने गानों पर भक्तो को जमकर झूमाया

10/23/2025 1:01:35 PM IST

111
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : आदित्यपुर में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी के द्वारा एमआईजी मैदान, में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसिद्ध भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्तों और दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज में शिव भक्ति और लोकगीतों का संगम देखने लायक था, जिससे पूरा मैदान भक्ति रस में डूब गया। निशा उपाध्याय भोजपुरी संगीत जगत में अपनी जोशीली स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं,इस अवसर पर अपने लोकप्रिय भजनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। निशा उपाध्याय की परफॉर्मेंस ने न सिर्फ स्थानीय भक्तों को आकर्षित किया, बल्कि दूर-दूर से आए श्रद्धालु भी उनके गीतों पर थिरकते नजर आए। वहीं मौके पर पूर्व सांसद पी.एन. सिंह, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही समेत कई मुख्य लोग उपस्थित रहें।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए विनोद केसरी की रिपोर्ट