Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ आस्था और श्रद्धा का छठ महापर्व 

10/28/2025 11:53:02 AM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad : जहानाबाद में हिंदू भाइयों का महान पवित्र पर्व छठ सुबह के अर्ध देने के साथ ही संपन्न हो गया जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में पिछले कई दिनों से चल रहे छठ पर्व की तैयारी एवं छठ पर्व के समापन के बाद सड़कों पर वीरानी छा गई है सुबह के अर्ध देने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर छठवर्ती एवं श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे सभी लोगों ने उगते सूरज को अर्ध दिया इस मौके पर पुलिस प्रशासन की भी चुस्त व्यवस्था की गई थी। 
 
For Blood Collection Call – 9263147030
                        विज्ञापन 
 
सभी जगह पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति पुलिस के जवानों के साथ की गई थी महिला एवं पुरुष पुलिस के जवान प्रत्येक गतिविधि पर अपना नजर लगाए हुए थे जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं एसपी विनीत कुमार के साथ-साथ कई आला अधिकारी विभिन्न छठ घाट का मुआयना किया इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति में बना हुआ था जगह-जगह पर भक्ति गीत छठ का बज रहा था सबसे अधिक भीड़ जहानाबाद जिला मुख्यालय के दरधा यमुने नदी के संगम घाट पर लगी जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उगते सूर्य को अर्ध दिया श्याम नगर छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया गंगा आरती काशी से आए पंडितों के द्वारा की गई गंगा आरती लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इसके अलावा जहानाबाद जिला मुख्यालय के अलगाना घाट कनौदी घाट मखदुमपुर हुलासगंज ओकरी मोदनगंज रतनी शकूराबाद तहता आदि जगहों पर भी छठ घाट पर भारी भीड़ श्रद्धालुओं की देखी गई। लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के आज चौथे दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया ।कल डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया था और आज छठ व्रत करने वाले व्रती ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है।इस दौरान में छठी मईया के गीतों से छठ घाट पर उत्साह बना हुआ रहा है। व्रती ने उदीयमान सूर्य को दिया है अर्घ्य इसके साथ ही सूर्य उपासना का यह महा पर्व का समापन हो गया है। छठ पूजा को लेकर के शहर से लेकर गांव तक छठ पूजा करने वाले व्रती और श्रद्धालुओं अहले सुबह साढ़े चार बजे से ही छठ घाट पर पहुंच गए थे। रंगीन बल्ब रौशनी से सराबोर छठ घाट अपनी क्षता को बिखेर रही थी।
 
जहानाबाद से  कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट