Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Naagzilla: कार्तिक ने फैन्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है,जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही

11/1/2025 3:27:28 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म ‘नागज़िला’ को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. एक्टर इस फिल्म में इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसी बीच कार्तिक ने फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सभी के साथ शेयर की है. एक्टर ने ‘नागज़िला’ की शूटिंग शुरू कर दी है. शनिवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी। 
कार्तिक ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथ में क्लैपबोर्ड लिए अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में फिल्म का नाम ‘नागज़िला’ और निर्देशक का नाम मृगदीप सिंह लांबा लिखा हुआ है। 
 
नागज़िला का पहला दिन
क्लैपबोर्ड पर हल्दी का टीका भी लगा हुआ था, जिससे पता चलता है कि टीम ने शूटिंग शुरू करने से पहले पूजा की होगी. अपने पोस्ट के कैप्शन में कार्तिक ने बताया कि दिलचस्प बात यह है कि वह नागज़िला की शूटिंग उस दिन शुरू कर रहे हैं जब वह अपनी हिट फिल्म भूल भुलैया 3 के एक साल पूरे होने का जश्न भी मना रहे हैं. उन्होंने लिखा, “भूल भुलैया 3 का 1 साल, नागज़िला का पहला दिन. हर हर महादेव। 
 
कार्तिक आर्यन नागजिला में इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाएंगे. फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक इसी साल अप्रैल में जारी किया गया था. इसके बाद, करण जौहर ने मोशन पोस्टर साझा किया और लिखा, “इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! नागजिला – नाग लोक का पहला कांड… मजा फैलाने आ रहा है – प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद… नाग पंचमी पर आपकी नजरें… 14 अगस्त 2026 को! 
 
कैसी है फिल्म की कहानी?
करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन द्वारा निर्मित – नागज़िला एक डिफरेंट स्टोरी होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. ये एक फिक्शनल कहानी है, जिसमें काफी एंटरटेनमेंट एड किया गया है. फिल्म की कहानी के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क