Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कुटुंब विधानसभा में ललन राम की ऐतिहासिक जीत

11/15/2025 11:48:51 AM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Aurangabad : औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबले वाले कुटुंब विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनावी समर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कड़ी टक्कर के बीच ललन राम ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को पराजित करते हुए जीत का पंचम लहराते हुए इतिहास रच दिया है। भीड़ की गूंज, समर्थकों का उत्साह और जीत के बाद ललन राम का आत्मविश्वास सब मिलकर कुटुंब विधानसभा में एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत का संकेत दे रहे हैं। ललन राम ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं, कुटुंब की जनता का विश्वास है। मैंने सिर्फ जनता के भरोसे को निभाने का काम किया है। आने वाले समय में विकास हमारा सबसे बड़ा संकल्प रहेगा। जीत के बाद समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और विजय जुलूस में विकास, विश्वास और बदलाव के नारे गूंजते रहे।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की रिपोर्ट