Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

G20 समिट के बीच दक्षिण अफ्रीका में ‘गंगा मैया’ गीत पर पीएम मोदी हुए भावुक,भारतीय समुदाय से भी मिले

11/22/2025 11:41:14 AM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
World News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को वह वहां रह रहे भारतीय समुदाय से मिले. बता दें नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट के लिए पहुंचे हैं, जहां पहुंचने पर उनके सामने साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ परफॉर्म किया गया। 
 
प्रधानमंत्री ने बढ़े ही उत्सुकता से ये गाना सुना और परफॉर्मेंस की तारीफ की, साथ ही कहा कि यह बहुत खुशी और इमोशनल अनुभव था. PM मोदी ने X पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कल्चरल ट्रिब्यूट का आनंद लेते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह गाना साउथ अफ्रीका में शुरुआती भारतीय समुदाय की हिम्मत और याद को दिखाता है। 
 
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
इस दौरान ‘गंगा मैया’ के गाने की पीएम ने वीडियो भी एक्स पर शेयर की. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, “जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ की परफॉर्मेंस देखना हमारे लिए बहुत खुशी और इमोशनल अनुभव था। 
 
उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि इसमें पारंपरिक गाने का तमिल वर्जन भी शामिल था. जो साउथ अफ्रीका में भारतीय मूल के समुदाय की अलग-अलग भाषाई जड़ों को एक ट्रिब्यूट है। 
 
गाना क्यों है खास?
साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए ‘गंगा मैया’ गाना एक खास जगह रखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में बताते हुए लिखा, “यह गाना उन लोगों की उम्मीद और अटूट हिम्मत को दिखाता है जो कई साल पहले यहां आए थे. इन गानों और भजनों के ज़रिए, उन्होंने भारत को अपने दिलों में जिंदा रखा। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क