Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सभापति ने किया पुस्तक का विमोचन

11/23/2025 4:53:09 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Araa : सर्किट हाउस हाउस में आज भारतीय ज्योतिष में जैन साहित्य का अवदान पुस्तक का विमोचन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नरायण सिंह थे , उन्हीं के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुई। इस पुस्तक के लेखन डा० बवन चौबे है, जो  एस० टी० एस० एम० कॉलेज पनवारी में प्राकृत विभाग व्याख्याना के पद पर कार्यरत है। भारत के सम्पूर्ण विश्वविद्यालयों में इस जैन ज्योतिष विषय पर प्राकृत जैन शास्त्र के मनीषी साधक विद्वान ज्योनिषा चार्य के उपरांत पाँच उध्रमगीन विद्वान लेखको द्वारा इस तरह वा शोध कार्य किया है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट