Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बुलडोजर नहीं पर्चा दो,रोजी-रोटी सुरक्षा दो के नारे के साथ निकला पैदल मार्च 

12/3/2025 4:57:08 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बुलडोजर नहीं पर्चा दो, रोजी-रोटी सुरक्षा दो! इसी नारे के साथ माले,अखिल भारतीय के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जहानाबाद के मुख्य सड़कों पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया । विरोध मार्च जहानाबाद उटा स्टेशन से निकलकर पटना गया मुख्य मार्ग होते हुए अरवल मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च में शामिल महिला पुरुष नारा लगा रहे थे बुलडोजर नहीं पर्चा दो ,रोजी-रोटी सुरक्षा दो ,बुलडोजर राज खत्म करो, दमन नहीं आवास चाहिए रोटी और रोजगार चाहिए। इस मौके पर माले के नेता रामाधार सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए को बहुमत गरीब गुरबों ने दिया है और सरकार उन्हीं के ऊपर बुलडोजर चला रही है सरकार को पहले गरीब गुरबों एवं दुकानदारों को जमीन देकर बसाना चाहिए तब बुलडोजर चलना चाहिए यह आंदोलन हम लोगों का और तेज होगा। सभा को संबोधित करने वालों में महिला नेत्री रेणु देवी, माले नेता कमलेश चंद्रवंशी ,संजय चंद्रवंशी, माले जिला सचिव रामाधार सिंह थे । वही रैली का नेतृत्व माले नेता प्रभात कुमार बीतन मांझी, विनोद कुमार भारती ,शौकीन यादव, संजू देवी ,उदय पासवान ,बुद्धदेव यादव,उद्रेश पासवान ,हसनैन अंसारी ,नीतीश कुमार आदि कर रहे थे। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट