Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
टाटा पार्किंग में ड्राइवरों ने अवैध वसूली के खिलाफ गेट किया जाम 

12/4/2025 12:00:18 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :  जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी बर्मामाइंस पार्किंग से पार्किंग के नाम पर ड्राइवरों से कैश में पैसे लिए जाने के विरोध में जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के बैनर तले ड्राइवरों ने पार्किंग गेट को जाम कर तमाम वाहनो के आवाजही को ठप्प कर दिया, यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा की ड्राइवरों से मेडिकल के नाम पर 250 रूपए लिए जाते है साथ ही टेस्ट के नाम पर उनके शरीर से अधिक खून भी निकाला जाता है, इन्होने कहा की यहाँ तक़रीबन सात से आठ हजार ड्राइवर है  जो टाटा कंपनी की माल की ढूलाई करते है, और सभी से ये अवैध वसूली कैश में लिया जा रहा है  जो ड्राइवर देने में सक्षम नहीं है और यह गलत भी है, चुंकि ऐसा कोई सरकारी नियम नहीं है, उन्होंने कहा की तमाम सरकारी महकमें इसके खिलाफ वो आंदोलन चला रहे है और यह गेट जाम तब जारी रहेगा जब तक ड्राइवरों को इंसाफ नहीं मिलता। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट