Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लीज खत्म होने के बावजूद अवैध पत्थर खदान चालू,खनन विभाग की मिलीभगत

12/4/2025 12:00:18 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih : गिरिडीह जिले में धड़ल्ले से अवैध पत्थर उत्खनन जारी मेसर्स जय मां गौरी स्टोन वक्र्स पार्ट 1 इस  पत्थर खदान का लीजधारक का नाम विष्णुदेव सिंह पिता स्वo जगदीश सिंह ग्राम चकमांजो पोस्ट खरगडीहा थाना जमुआ जिला गिरिडीह पार्ट 2 ब्रिजननंदन तिवारी पिता भागवत तिवारी ग्राम गांडों थाना जमुआ जिला गिरिडीह तथा पार्ट ३ संजय कुमार साव पिता श्यामलाल साव ग्राम पूरणडीहा थाना मरकच्चो जिला कोडरमा इन सभी के नाम पर लीज है इस खदान का लीज 10 वर्षों के लिए दिया गया था। लीज के समय सीमा खत्म होने के बावजूद भी सभी लीज धारक लोग धड़ले से पत्थर खदान को चला रहा है । गिरिडीह जिला खनन पदाधिकारी वा खनन विभाग से मिली भगत से चल रहा है ।
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए गोस्वामी नरेश की रिपोर्ट