Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस की बड़ी सफलता,छापेमारी में हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार

12/5/2025 11:34:33 AM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya : गयाजी जिले के पुलिस को मिली बड़ी सफलता। कई कांडों के वांछित फरहार चल रहे जिला पुलिस को चकमा दे रहे हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुआ है।गिरफ्तार नक्सली आठ कांडों में था वांछित। गिरफ्तार नक्सली गयाजी जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बहोरमा गांव के रहने वाला है जिसका नाम उत्तम राम उर्फ राजेश दास है। इस संबंध में गयाजी के प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गया पुलिस को सूचना मिली थी नक्सली को देखा गया है, सूचना को सत्यापन हेतु विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें वजीरगंज डीएसपी एसटीएफ जवान पुलिस पदाधिकारी शामिल कर  छापेमारी की गई। छापेमारी में नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली 2016 के मुफस्सिल थाना के मुख्य नक्सली कांड का आरोपी है जो फरहार चल रहा था। आज सूचना मिली और आज ही उसे गिरफ्तार कर ली गई। गिरफ्तार नक्सली निर्माण कार्य में लेवी मांगने का मामला था दर्द है। उसके साथ ही प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष गयाजी पुलिस 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने में सफलता हासिल किया है। इन सभी नक्सलियों गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुष्कृत की जाएगी। गयाजी जिले में अपराध नियंत्रण में गया पुलिस बड़ी कार्रवाई लगातार कर रही है। 
 
 गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट