Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जिला जज ने प्रचारगाड़ी को दिखाई हरी झंडी 

12/6/2025 2:13:49 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara :आगामी 13 दिसंबर को होने वाले वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव गौतम कुमार,जिला अग्रणी प्रबंधक,क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक एवं अजय कुमार जिला अग्रणी कार्यालय के द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ पूरे शहर में माइक के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे। सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल 16 बेंच का गठन  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर द्वारा किया जा चुका है जिसमें न्यायालय में लंबित सभी तरह के सुलहनीय वादों एवं विभागीय वादों जैसे विद्युत, खनन, माप-तौल, श्रम, बीएसएनएल एवं अन्य का निष्पादन समझौता के आधार पर  किया जाएगा। इन वादों में पक्षकारगण की उपस्थिति हेतु थाना के माध्यम से नोटिस भी निर्गत किया जा चुका है। आगे सचिव ने यह भी बताया कि सुलहनीय वादों में पक्षकारगण बिना नोटिस के भी सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में कर सकते हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष की रिपोर्ट