Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीएसडब्लू से छात्र नेता ने की मुलाकात, कॉलेजों व विश्वविद्यालय की बताई समस्या 

12/6/2025 6:30:50 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: 6 नवंबर को एनएसयूआई बीबीएमकेयू अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने डीएसडब्लू से मुलाकात कर विद्यार्थियों को हों रही  सभी समस्याओं से अवगत कराया और उनसे कहा की जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।विद्यार्थियों को हो रही समस्यायों के समाधान के संदर्भ में राज रंजन सिंह ने बताया की आरआरबी  ग्रुप-डी और सेमेस्टर-4 परीक्षा तिथियों के टकराव पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए,परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएँ कम-से-कम 15 दिन पूर्व जारी की जाएँ, आर एस पी कॉलेज में सेमेस्टर-2 वी ओ सी इंटरनल परीक्षा पुनः आयोजित की जाए।किसी भी परीक्षा का एडमिट कार्ड कम-से-कम 5 दिन पहले जारी किया जाए, समय पर और त्रुटिरहित रिजल्ट जारी किया जाए।कहा की विश्वविद्यालय प्रशाशन से ये मांग है कि उपर्युक्त सभी महत्वपूर्ण छात्रहितकारी मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके और छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।मौके पर मौजूद एन एस यू आई बी बीएमकेयू  अध्यक्ष राज रंजन सिंह अनिकेत पाठक, सौरव,अंकुश पासवान, खुशी कुमारी ऋषि, आयुष सिंह, धीरज कुमार, मुकेश, अंकुश सिंह,  तथा अन्य लोग मौजूद थे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क