Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त ने की केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव मामले में बीसीसीएल सीएमडी तथा टेक्निकल टीम के साथ की बैठक
 

12/6/2025 7:05:28 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :  धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव मामले में बीसीसीएल सीएमडी तथा टेक्निकल टीम के साथ बैठक की। बैठक के दौरान गैस स्राव के कारणों, रोकथाम तथा राहत कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल विस्थापित कर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बीसीसीएल के तकनीकी टीम के एक्सपर्ट्स ने बताया कि केंदुआडीह के बस्तियों और एनएच के दोनों ओर से गैस रिसाव हो रहा। इसलिए बेहतर होगा कि गाड़ियां धिमी गति से चले और जितनी जल्दी हो सके आसपास की बस्तियों को खाली कराकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।उपायुक्त आदित्य रंजन ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को एनडीआरएफ को पत्र लिख मामले की समुचित जानकारी देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक्सपर्ट टीम मांग कर असेसमेंट कराने के निर्देश दिए। साथ ही एनएच को भी पत्र भेज सड़क की जांच कर अध्ययन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रभावित बस्तियों में कैंप लगा कर जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए ताकि शिफ्ट करने वाले परिवारों की संख्या पता चल सके और उन्हें इच्छा अनुसार बेलगड़िया या कर्माटांड़ टाउनशिप में शिफ्ट कराया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि आज कई परिवारों को बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण कराया गया है ताकि लोग जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों से शिफ्ट हो सके।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क