Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध बालू खनन रोकने को अंचल अधिकारी ने चेकनाका निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश

12/7/2025 1:22:28 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : सरायकेला अंचल अधिकारी ईचागढ़  दीपक प्रसाद द्वारा पातकुम प्रखंड मोड़ इचागढ़ एवं इचागढ़ थाना के समीप स्थापित  चेकनाका का निरीक्षण किया गया। उक्त  चेकनाका क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित है। निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी ने चेकनाका पर तैनात कर्मियों को वाहन जांच में तत्परता बरतने,अभिलेखों के सही संधारण, संदिग्ध वाहनों की सतर्क निगरानी तथा अवैध खनन की रोकथाम हेतु सतत चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट