Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मां चंचला वार्षिक महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर प्रथम बैठक सम्पन्न

12/7/2025 9:36:09 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 की भव्य तैयारियों को लेकर आज मां चंचला मंदिर प्रांगण में आजीवन सदस्यों के साथ प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए।
बैठक की शुरुआत से पूर्व समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने मां चंचला की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सब जामताड़ा की कुलदेवी मां चंचला की आराधना के लिए महोत्सव को अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित करने जा रहे हैं।बैठक में महोत्सव की तैयारियों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। आगामी दिनों में महोत्सव समिति के सदस्यों, वरिष्ठ सदस्यों, सक्रिय सदस्यों, व्यावसायिक वर्ग, शहरवासियों एवं विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ भी क्रमिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।इस वर्ष मां चंचला त्रयोदश वार्षिक महोत्सव 16, 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। जिसमें 16 जनवरी – मां चंचला की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, 17 एवं 18 जनवरी – विविध धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समिति ने सभी भक्तों, समाजसेवियों और शहरवासियों से अपील की है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महोत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें और मां चंचला महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट