Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

IIT ISM में गौतम अडानी ने बच्चो के साथ  साझा किया अपना अनुभव 

12/9/2025 12:15:45 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : IIT ISM का शताब्दी स्थापना सप्ताह समारोह में देश के उद्योगपति गौतम अडानी समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने धनबाद पहुंचे। गौतम अदानी के हाथों होगा IIT ISM में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन हुआ। वही उनका स्वागत परम्परिक झारखंडी नृत्य से किया गया। आज ही के दिन 9 दिसंबर 1926 को हुआ था ब्रिटिश काल में रॉयल स्कूल ऑफ माइंस, लंदन के तर्ज पर स्थापित ‘इंडियन स्कूल ऑफ माइंस एंड एप्लाइड जियोलॉजी’ जोकि आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि IIT ISM के रूप में अपना 100वां वर्ष पूरा कर रहा है. शताब्दी सप्ताह के दौरान IIT ISM में विभिन्न कॉन्क्लेव, शोध प्रदर्शनी, पूर्व छात्र मिलन, नवाचार शोकेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आयोजित हुई। संस्थान का यह महत्वपूर्ण पड़ाव दिखाता है कि आईआईटी (आईएसएम) न केवल अपने गौरवशाली अतीत का सम्मान कर रहा है, बल्कि विकसित भारत @2047 की दिशा में देश के तकनीकी नेतृत्व को नई गति देने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। वही  गौतम अडानी  ने अपना अनुभव को बच्ची के साथ साझा किया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क