Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली आपूर्ति के मांग को लेकर ग्रामीणों ने  ब्लॉक चार के ओ० सी० पी० डम्प का किया चक्का जाम 
 

1/10/2026 4:43:08 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : गोविन्दापुर एरिया तीन के अन्तर्गत ब्लॉक चार के ओ० सी० पी० डम्प मे कोल मुरना बस्ती के सैकडो ग्रामीणो के द्वारा आज सुबह कोल डम्प पहुंच कर बीसीसीएल  का चक्का जाम कर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही ग्रामीणों का आरोप है कि आज लगातार बीस दिन बीत जाने के बाद भी बस्ती मे बिजली आपूर्ति बाधित है बिजली के बिना हम लोग को पानी की भी समस्या से जुझना पड रहा है आए दिन मुहल्लावासियों को डर का भी सामना करना पड रहा है वही बस्ती के महिलाओ का कहना है कि बच्चों का फाइनल Exam होने बाला है और इस तरह से बिजली की कमी से हम लोग सभी ग्रामीण परेशान है आन्दोलन की उग्रता को देखकर परियोजना पदाधिकारी ने पांच दिन का समय मांगा है। वही परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल100 KV का ट्रान्सफार्मर से बिजली बहाल कर दी जाएगी इस पर ग्रामीण किसी तरह राजी हुए  और आंदोलन का समाप्त किया
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट