Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हार्ट तल्ला नीचे बस्ती  के चयनित युवा युवतिओं को पूर्व पार्षद सुमित सुपकार और ग्रामीणों ने किया सम्मानित ,पूर्व पार्षद ने कहा ...
 

1/11/2026 1:53:50 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : पाथरडीह हार्ट तल्ला नीचे बस्ती  में पूर्व पार्षद सुमित सुपकार एवं ग्रामीणों ने चयनित सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस चयनित सम्मान समारोह में इस क्षेत्र के चयनित उमीदवारोको सम्मानित सभा कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश की सेवा में  चयनित हुई इस क्षेत्र की बेटी मुस्कान कुमारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुस्कान का चयन सीमा सुरक्षा बल में हुई है। उसी तरह एम बी बी एस में   चयनित कृष्णा  कुमार  मोदक जिसे सहायक  प्रधानाचार्य पद  पर चयनित किया गया है उन्हें भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वही   बीदेश्वरी गोराई को  ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया , पूर्व पार्षद पुष्पा सुपकार के द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।वही 
पूर्व पार्षद ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे  पढ़ लिख कर आगे बढ़  रहे हैं एक छोटी से जगह से तीन सम्मानित पद पर चयनित होने से पूरा  क्षेत्र गौरांवित महसूस कर रहा है। उन्होंने मुस्कान का उदहारण देकर कहा की यहां की बेटियों को मुस्कान कुमारी से  प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। वह गांव से चयनित डॉक्टर को सप्ताह में एक दिन गांव में सेवा देने की  बात रखी, वही सम्मान समारोह में  मुख्य रुप से किशुन भट्टाचार्य, बैजनाथ रवानी , घोलतू मोदक, बादल सुपकर , अनिल विंद , दिलबर रवानी,अंजू सरकार ,अनिल दे, सपन चटर्जी,गौरी शंकर रवानी,श्री कृष्णा कुमार भट्टाचार्य, विष्णु रवानी,सोमेश सुपकार,मिथुन ,गौतम, अजीत,संदीप  सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट