Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आर्यन क्लब ने न्यू फोर्स क्लब को हराकर बना विजेता

08/11/2020

7384

झरिया - लोदना क्षेत्र संख्या दस के  जयरामपुर पाँच नंबर बगान मैदान में फूटवाॅल टुनामेन्ट का फाईनल मैच का आयोजन किया गया ।इस मैच में कुल पच्चीस टीमो ने भाग लिया । इसमे आज  फाईनल आर्यन क्लब जयरामपुर छः नंबर और न्यू फोर्स क्लब एरिया ऑफीस  जयरामपुर के द्वारा खेला गया ।इस फाइनल में  आर्यन क्लब जयरामपुर विजेता टीम रही ।

 इस फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर आर सी एम एस के क्षेत्रीय सचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह थे ।मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को सील्ड देकर सम्मानित किया । मैच में इनके अलावे  रोहित कुमार सिंह पार्षद उम्मीदवार वार्ड नं. 48,  चन्र्दविजय सिंह,आलोक  मिश्र, अरविंद पासवान  आदि उपस्थित थे ।