Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईएसएल ने वर्ष 2021 का ईएसएल टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन , सीनियर अधिकारियों ने लगाई टीमो की बोली

16/01/2021

7393

बोकारो :- ईएसएल ने हर साल की तरह इस साल भी अपने कर्मचारियों के लिए ईएसएल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया ।इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन  कंपनी के अधिकारियों ने फीता काट कर किया ।

समारोह में सीनियर मैनेजमेंट ने टीमों की बोली लगाई और दो टीम को खरीदा, हर मालिक को दो टीम खरीदने का मौका मिला, टीम खरीदने के लिए हर मालिक को 20 पॉइंट्स दिए गए थे.

यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2021 को शुरू होगा। इसमें कुल 20 टीमें, 16 पुरुष टीम और 4 महिला टीम होंगी। खेल नॉक आउट आधार पर दिन रात का टूर्नामेंट होगा।

ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ पंकज मल्हान ने इस अवसर पर नये साल और लोहड़ी, पोंगल, संक्रांति की बधाईया  दी । उन्हें यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि क्रिकेट आयोजन समिति की टीम ने बहुत कम समय में एक ऐप विकसित किया जिससे मैच का स्कोर और रिजल्ट पता चलेगा ।

एस वेंकटरामन, सीपीओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने पिच के उद्घाटन के दौरान कहा कि आयोजन समिति ने टूर्नामेंट के पिच तैयार करने के लिए पूरे महीने बहुत मेहनत की थी। उन्होंने आयोजन समिति को उनके प्रयास और कड़ी मेहनत के लिए भी बधाई दी।