Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूथ वलर्ड तीरंदाज़ी में भाग लेने वाली ज्योति का विधायक ने उत्साह बढ़ाया

04/05/2021

7389

झरिया :- यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप सोनीपत हरियाणा, मे भाग लेने जा रही चासनाला न्यू मोतिनगर की ज्योति कुमारी आज झरिया विधायक  पूर्णिमा नीरज सिंह से मिलने उनके आवास रघुकुल पहुंची। विधायक ने ज्योति का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैदान में मुकाबले के लिए उतरने के बाद हार-जीत की चिंता नहीं करें, बल्कि पूरा फोक्स बेहतर प्रदर्शन पर रहे। प्रदर्शन बेहतर होगा तो परिणाम भी बेहतर ही मिलेगा। विधायक पूर्णिमा सिंह ने  शुभकामनाएं भी दी ।उन्होंने कहा कि ज्योति का बेहतर प्रदर्शन धनबाद ही नही पूरे झारखंड को  गौरवान्वित करेगा ।

यही नही विधायक पूर्णिमा सिंह   ने ज्योति को सोनीपत जाने हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस (कालका) में टिकट का प्रबंध भी कराया ताकि  ज्योति का यात्रा मंगलमय हो ।

 

झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए अमित सिंह की रिपोर्ट