Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तीन लोगों के DNA से बच्चा पैदा होना मुमकिन ,कैसे काम करती है यह तकनीक-जानिए 

20-05-2023

7469
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
वर्ल्ड न्यूज़ :ब्रिटेन में पहली बार तीन लोगों का डीएनए मिलाकर बच्चों को जन्म दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि बच्चों को जेनेटिक बीमारियों से बचाने के लिए यह तकनीक इस्तेमाल की गई. ब्रिटेन की ‘ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एंब्रियोलॉजी अथॉरिटी‘ ने बुधवार को इन बच्चों के जन्म की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक ऐसे पांच से कम बच्चों का जन्म हुआ है। 2015 में ब्रिटेन ने इस तकनीक को वैधता दी थी ताकि जिन महिलाओं का माइटोकांड्रिया अस्वस्थ है, वे रोग को अपने बच्चों में जाने से बचा सकें. इस तकनीक से पहली बार अमेरिका में 2016 में किसी बच्चे का जन्म हुआ था। जेनेटिक बीमारियां दुर्लभ होती हैं और माता-पिता से बच्चों में जा सकती हैं. इन बीमारियों में शारीरिक व मानसिक अक्षमताएं पैदा हो सकती हैं. ब्रिटेन में 200 में से कम से कम एक बच्चा माइटोकांड्रियल डिसऑर्डर के साथ पैदा होता है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक 32 मरीजों को नया इलाज मिला है। 
कोयलांचल लाइव डेस्क