Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जॉर्डन के युवराज की शादी तय ,दुनिया भर में शाही शादी की चर्चा  

26-05-2023

7487
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
वर्ल्ड न्यूज़ :जॉर्डन के युवराज शहज़ादा हुसैन बिन अब्दुल्लाह द्वितीय और सऊदी आर्किटेक्ट रजवा अल सैफ़ की शादी को लेकर देश से लेकर विदेश तक सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जॉर्डन के युवराज शहज़ादा हुसैन बिन अब्दुल्लाह द्वितीय और सऊदी आर्किटेक्ट रजवा अल सैफ़ की शादी की तारीख़ भी फ़ाइनल हो गई है। इसका ऑफिसियल डेट भी जारी कर दी गई है। इस जोड़े की मंगनी की औपचारिक सरकारी घोषणा पिछले साल 10 अगस्त को की गई थी और अब इस साल मई और जून में उनकी शादी से संबंधित शाही समारोहों की तैयारियां ज़ोर-शोर से जारी हैं। बता दे की इस शाही जोड़े की शादी के दिन जॉर्डन में सरकारी छुट्टी होगी, समारोह में पूरी दुनिया भर से नामी लोग शामिल होंगे। और तो और, राजधानी में अरब गायकों का एक मुफ़्त कंसर्ट भी होगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क