Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिलाओ पर अत्याचार,जल रहा मणिपुर हो रहा बदहाल,शांति की मांग में निकली कैंडिल मार्च 

31-07-2023 14:41:19 IST

7431
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  by :-ARCHANA SHARMA  
आसनसोल :- मणिपुर की आग आज पुरे भारत को जला रही है मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार और जातिगत हिंसा के विरोध में कल शाम मानवाधिकार एसोसिएशन,जिला पश्चिम बर्धमान द्वारा मोमबत्ती जुलूस निकाला गया और सरकार से मौन रह कर शांति की अपील की गई।यह रैली रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स डीएवी स्कूल  से रूपनारायणपुर बस स्टैंड  तक निकली गई। जिसमें मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ता,पदाधिकारी मुख्य रूप से सामिल थे एवं समाज की महिला,पुरुष आदि भी शामिल थे,इस रैली में सभी ने काला  कपडे पहन कर एवं काली पट्टी अपने बाजू पर बांध कर अपना विरोध मणिपुर के प्रति जाहिर किया। मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया की मणिपुर में जिस प्रकार हमें पत्रकारिता के माध्यम से पता चल रहा है की मणिपुर की स्थति काफी गंभीर है वहाँ पर ओर भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है पर वहाँ पर नेट बन्द हो जाने के कारण हमें पता नही चल रहा है। वहाँ के बच्चे बुजुर्ग अपने समुदाय की रक्षा स्वयं कर रहे है जिससे यह साबित हो रहा है कि वहाँ की प्रशासन किस प्रकार कार्य कर रही है जो बहुत ही निंदनीय  है जब वहाँ पर किसी महिला के साथ बलात्कार जैसी घटना घटती है, तो प्रशासन को पता नही चलता और जब मीडिया के माध्यम से पूरा देश यह घिनौनी  हरकत देखता है तब जाके वहाँ की प्रशासन की नींद खुलती है जो बहुत ही निंदनीय है ओर यह मानवाधिकार का हनन है जिसके लिए आज मानवाधिकार एसोसिएशन यहाँ पश्चिम बर्धमान जिले में अपना विरोध कर रहे है।
 
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए विक्की गोप की रिपोर्ट