Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला,2 अधिकारी घायल
 

01-10-2023 18:02:40 IST

7376
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
तुर्की : तुर्की की राजधानी अंकारा में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका रविवार की सुबह करीब 9 बजे हुआ। इस हमले में एक फिदायीन मारा गया, जबकि दूसरे को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। इस ब्लास्ट में कितने लोग घायल हुए है और कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी अब तक नही है। तुर्की के गृहमंत्री अली येरलियाका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि दो आतंकवादी एक कमर्शियल गाड़ी के साथ नेशनल पुलिस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग के पास पहुंचे और उनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया। उन्होंने कहा की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दूसरा आतंकवादी मारा गया। इसके अलावा दो पुलिस अधिकारी भी मामूली घायल हो गए।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क