Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इज़रायल और हमास की जंग जारी, युद्ध ख़तम होने के बाद होगा सवाल जवाब 

26-10-2023 14:12:32 IST

7428
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली : इज़रायल और हमास में जंग जारी है, ये जंग अब 19वे दिन में पहुँच गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा की इज़रायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच गाजा मेजामिनी घुसपैठ की तैयारी चल रही है। इज़रायल में हमास के सभी सदस्यों को मरे हुए लोगो का समूह कहा है। बुधवार शाम को दिए अपने सम्बोधन में पीएम नेतन्याहू ने ७ अक्टूबर की घटना की जिम्मेदारी भी ली। उस दिन जो कुछ हुआ उसकी जाँच का सामना करेंगे, लेकिन जाँच युद्ध के बाद तक नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने कहा हर किसी को इस पराजय पर जवाब देना होगा, जिसमे मई भी शामिल हु, लेकिन यह सब युद्ध के बाद ही होगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क