Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लैंडिंग के वक्त प्लेन लगी आग , सऊदी के प्लेन मचा हड़कंप 

7/11/2024 5:17:34 PM IST

7374
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Desk : इस वक्त एक बड़ी खबर पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट से आ रही ह।  जहां पेशावर एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में आग लग गई है।  आग लगते ही उसमें सवार यात्रियों को इमरजेंसी गेट के जरिए बाहर निकाला गया. इस हादसे में 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना हैं।जिस वक्त प्लेन में आग लगी, उस वक्त प्लेन में 276 यात्री और चालक दल के 21 सदस्य सवार थे।  ये प्लेन पेशावर से रियाद की उड़ान पर था।  यह हादसा तब हुआ जब यह लैंड हो रहा था तभी अचानक आग लग गयी। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क