Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

52 करोड़ में बिका एक केला,सुननेवाले रह गए अचंभित 

11/22/2024 5:01:18 PM IST

7380
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
New York : हम सभी केलें के बारे में पता हैं कि यह बहुत ही पौष्टिक फल है,जिसमें विटामिन से लेकर फाइबर तक प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। और बाज़ार में एक केले की कीमत मुश्किल से दस रुपये तक होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक केले की कीमत 52 करोड़ रुपये भी हो सकती है। आपने सही सुना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक नीलामी के दौरान एक चीनी बिजनेसमैन ने 52 करोड़ रुपये में एक केला खरीदा है। जानकारी के अनुसार इटली के मशहूर कलाकार मॉरिज़ियो कैटलन द्वारा बनाई गई यह अनोखी कला कृति,जिसमें एक फ्रेश केला दीवार पर चिपका हुआ था। जिसे बीते बुधवार को नीलामी के दौरान 52 करोड़ रुपये ($6.2 मिलियन) में बेच दिया गया। वर्ष 2019 में जब पहली बार इस आर्ट को दिखाया गया तो इस पर भारी विवाद हुआ था। लोगों ने इसपर सवाल भी उठाया था कि क्या इसे आर्ट माना जाना चाहिए। वही केले से बनाए इस आर्ट को सिल्वर डक्ट टेप की मदद से दीवार में चिपकाया गया। नीलामी में कुल सात संभावित खरीदार थे। जिसे चीन में जन्मे क्रिप्टो संस्थापक जस्टिन सन ने इसे खरीदने के लिए छह मिलियन से अधिक का भुगतान किया। आपको बता दे कि पांच साल पहले इसी आर्ट के लिए 120,000 डॉलर की बोली लगाई गई थी। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क