Date: 26/05/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कामरेड एसके बख्शी की चौथी श्रद्धांजलि सभा चासनाला में

4/18/2025 6:43:33 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) धनबाद जिला कमेटी की ओर से प्रसिद्ध मजदूर नेता कामरेड एसके बख्शी की चौथी श्रद्धांजलि सभा चासनाला में संपन्न हुई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सीपीएम की राष्ट्रीय वरिष्ठ नेत्री  कामरेड वृंदा करात उपस्थित थी। सर्वप्रथम सेल डिविजन की चासनाला कोलियरी के गेस्ट हाउस से एक भव्य जुलूस निकाला गया इस जुलूस में आदिवासी नृत्य के साथ कामरेड वृंदा करात शहीद मीनार स्थल गई, वहां पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन चासनाला कार्यालय में मजदूर नेता एस के बक्शी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कामरेड वृंदा करात में कहा कि कामरेड एस के बक्शी ताउम्र मजदूर वर्ग के हित के लिए संघर्ष करते रहें, आज मजदूर वर्ग पर केंद्र की मोदी सरकार चौतरफा हमला कर रही है। मजदूर के अधिकारों पर कटौती की जा रही है, जिसका जवाब आगामी 20 मई को औद्योगिक हड़ताल को सफल कर दिया जा सकता है। आज देश के मेहनतकश पर लुटैरा वर्ग हावी है। उन्होंने बोकारो में विस्थापितों के संघर्ष में प्रेम महतों पर बीएसएल के सीआईएसएफ ने लाठी चार्ज कर हत्या करने की कड़ी निंदा की और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग  की तथा उचित मुआवजा देने की मांग की।सभा की अध्यक्षता जिला सचिव संतोष कुमार घोष ने किया तथा इस मौके पर पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सीपीएम के प्रदेश सचिव प्रकाश विप्लव, गोपीकांत बक्शी, ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य, ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. काशीनाथ चटर्जी, सुंदर लाल महतो, योगेंद्र महतो, विकास कुमार ठाकुर, स्वपन महतो, राम कृष्णा पासवान, भगवान दास, शिव कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, रानी मिश्रा, शर्मिष्ठा सेनगुप्ता, सुमना लाहिड़ी, रंजू प्रसाद, सविता देवी, रवि सिंह, गोपाल लाल आदि ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कामरेड एस के बक्शी को अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट