Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहरीली शराब का तांडव पंजाब में पर उसकी दहशत बिहार और झारखंड में भी

5/13/2025 3:36:30 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : नकली जहरीली शराब से मौत और बीमार मजीठा, अमृतसर (पंजाब) में पर उसकी दहशत बिहार और झारखंड में भी है । विदित हो कि नकली शराब पीने से मजीठा, अमृतसर के पांच गाँव में मौत और बीमारी का तांडव हुआ है। लेकिन उसका दहशत शराब बंदी वाला बिहार के साथ साथ झारखंड में स्पष्ट दिखाई पड़ रही है। नकली शराब पीने से मजीठा, अमृतसर (पंजाब) में मची तबाही पर वहां की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया, "यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। अपराधियों को पकड़ लिया गया है। 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है। 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।" उन्होंने यह भी बताया प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से समुचित आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। तथा हमारी पूरजोर प्रयास है कि भविष्य जहरीली शराब से मची तांडव पर पूरी तरह से विराम लग जाय।  
 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट