Date: 16/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निजी स्कूलों के अत्याचार पर जिला स्तरीय शुल्क समिति की बैठक में बरसी उपायुक्त, दी कई शख्त हिदायतें

5/15/2025 4:56:33 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जिला स्तरीय शुल्क समिति की बैठक में गुरुवार को निजी स्कूल विशेष दुकान से बच्चों के लिए किताब, ड्रेस, जूते, बैग इत्यादि खरीदने का दबाव सहित अन्य शिकायतों की बौछार जनप्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त माधवी मिश्रा से की गई। प्रतिक्रिया में  उन्होंने कहा कि  जिले के कोई भी निजी स्कूल विशेष दुकान से बच्चों के लिए किताब, ड्रेस, जूते, बैग इत्यादि खरीदने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बना सकते। स्कूल कैंपस में भी किताब नहीं बेच सकते। किताबों की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की जांच करना आवश्यक है। कुछ निजी स्कूल द्वारा बिना एमआरपी छापे किताबें की बिक्री करना नियमों का घोर उल्लंघन है। ऐसे सभी निजी स्कूलों को नियमों का पालन करने और व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो सप्ताह का समय दें। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने भी निजी स्कूलों की मनमानी से संबंधित विभिन्न शिकायतें की है। उन्होंने कहा कि किताबों की एमआरपी की सत्यता जानने के लिए ऑनलाइन जांच करें। कहा कि गलती से की गई गलती को सुधारने के लिए निजी विद्यालयों को समय दिया जा सकता है, लेकिन जानबूझकर ऐसा करने वाले और किताब, ड्रेस, जुते, स्कूल बैग खरीदने में अपना एकाधिकार रखने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ना अभिभावकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। निजी स्कूल द्वारा विभिन्न तरह की फीस लेना, नियम विरुद्ध अप्रत्याशित रूप से फीस में बढ़ोतरी करना इत्यादि अभिभावकों की जेब के साथ-साथ बच्चों पर भी दबाव बनाता है। बैठक में सांसद धनबाद ढुलू महतो ने स्कूल बसों की जांच करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कई निजी स्कूल रिजेक्टेड बस चलाते हैं।साथ ही बस, वैन व ऑटो ड्राइवर, स्कूल के गार्ड का चरित्र प्रमाण पत्र की जांच करने का भी अनुरोध किया।
वहीं  विधायक धनबाद  राज सिन्हा ने निजी स्कूलों में बीपीएल ऐडमिशन में नियमों का पालन नहीं करने, विशेष मुद्रक की ऊंची कीमत देकर किताब खरीदने, स्कूल बैग का वजन तथा अन्य मनमानी से अवगत कराया। बैठक के समापन से पूर्व उपायुक्त ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा, स्कूली वाहनों की फिटनेस एवं स्कूल के गार्ड व अन्य कर्मियों के चरित्र प्रमाण पत्र से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बच्चों के स्कूल बैग के वजन की औचक जांच करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अन्य उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से विधायक टुंडी के प्रतिनिधि  जगदीश प्रसाद चौधरी, विधायक झरिया के प्रतिनिधि  केडी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सरिता सिन्हा तथा  संतोष कुमार सिंह मौजूद थें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क