Date: 21/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वरिष्ठ पत्रकार प्रो.अनिल आशुतोष जी के निधन पर शोक सभा

5/20/2025 3:57:42 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : टाइम्स ऑफ इंडिया के लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार एवं सिंदरी कॉलेज सिंदरी मे भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे प्रो.अनिल आशुतोष जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कोला कुसमा वास्तु विहार कॉलोनी में की गई। वरिष्ठ पत्रकार उमेश तिवारी की अध्यक्षता में यह सभा आयोजित हुई। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना किया की उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल, धैर्य और शांति प्रदान कर पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें। सभी ने इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर  श्रद्धांजलि अर्पित किया। पत्रकार उमेश तिवारी ने कहा कि आशुतोष जी का निधन पत्रकारिता जगत और विज्ञान के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। मौके पर सिंदरी कॉलेज सिंदरी के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह, सिंदरी कॉलेज सिंदरी के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ. कामता सिंह, पी. के. राय कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ. एस. के. एल. दास, आर. एस. मोर कॉलेज की अवकाश प्राप्त प्राचार्या डॉ. किरण सिंह,वरिष्ठ पत्रकार उमेश तिवारी , सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच के राष्ट्रीय संस्थापक आचार्य संजय सिंह ' चंदन ' , के. सी. एन. क्लब के जिलाध्यक्ष रवि कुमार, धनबाद बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट ब्रजेश कुमार सिंह, मोहन द्विवेदी, रवींद्र उपाध्याय, मनोज सिंह, विद्युत प्रकाश, गणेश पांडेय, संतोष सिंह, शिशिर कुमार, तापस जी  सहित  सा. सा. जा. मंच धनबाद जिला संयोजक राजेश राय, आदि उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क