Date: 25/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर की नामांकन  20 मई से 13 जून तक
 

5/23/2025 4:21:50 PM IST

243
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में नामांकन के लिए संस्थान से अधिसूचना जारी हो गई है। इसमे शैक्षणिक सत्र 2025  -26 -27 के लिए नामांकन 20 मई से जो शुरू हुई है और वह 13 जून तक चलेगा। नामांकन के इच्छुक छात्र छत्राएं संबंधित पोर्टल 
ITI  Portal . https :// iti . jharkhnd .govt .in की आवेदन प्राप्त कर सकतें हैं। 
 
क्या है महत्वपूर्ण तिथियां : ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि थी 20 मई 2025 , आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 जून 2025 को अपराह्न 5 बजे तक। ,औपबंधिक मेघा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं ) का प्रकाशन 16 जून 2025 को अपराह्न 5 बजे तक।  ,औपबंधिक राज्य मेघा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक /  प्राप्तांक प्रतिशत कोटि एवं अन्य 17 जून 2025 से 19 जून 2025 तक , अंतिम मेघा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं ) का प्रकाशन 21 जून 2025 तक। 
 
संबंधित संस्थान में रिक्तियां की स्थिति :
इलेक्ट्रीशियन (2 वर्षीय ) (एन सी वि टी ) को यूनिट 2 , UR 15 ,EWS 4 , एस टी 3 , एस सी 6 ,बी सी -1  5 , 
बी सी -11 4  , PH 2  , SMQ 1 कुल 40 
फिटर  (2 वर्षीय ) (एन सी वि टी ) को यूनिट 2 , UR 15 ,EWS 4 , एस टी 3 , एस सी 6 ,बी सी -1  5 , 
बी सी -11 4  , PH 2  , SMQ 1 कुल 40 
वेल्डर  (1वर्षीय ) (एन सी वि टी ) को यूनिट 2 , UR 15 ,EWS 4 , एस टी 3 , एस सी 6 ,बी सी -1  5 , 
बी सी -11 4  , PH 2  , SMQ 1 कुल 40 
 डीजल मैकेनिक  (1वर्षीय ) (एन सी वि टी ) को यूनिट 2 , UR 18 ,EWS 4 , एस टी 4 , एस सी 7 ,बी सी -1  7 , 
बी सी -11 5  , PH 2  , SMQ 2 कुल 48  
ड्रोन तकनीशियन  (6 माह  ) (एन सी वि टी ) को यूनिट 1 , UR 19 ,EWS 2 , एस टी 2 , एस सी 3 ,बी सी -1  3 , 
बी सी -11 3  , PH9  , SMQ 5 कुल 24  
कुल    72 , 18 , 15 ,28 ,25 ,20 , 9 ,5 , 192  
 
टाइम सिड्यूल प्रथम राउंड ऑफ़ लाइन काउंसलिंग के लिए 24 जून से 21 जुलाई तक   एवं सेकेण्ड राउंड के लिए 24 जुलाई से 14 अगस्त तक होनी है। यह जानकारी सरकारी आईटीआई गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क