Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अमृत सरोवर फेस 2 के तहत सामुदायिक सिंचाई तालाबों की जिर्णोद्धार पर डी डी सी ने की बैठक 
 

6/12/2025 5:53:45 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : अमृत सरोवर फेस 2 को लेकर आज उप विकास आयुक्त (डी डी सी )  सादात अनवर ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले में जीर्णोद्धार की जरूरत वाले सभी तालाब के सर्वेक्षण को लेकर बैठक की। बैठक में  उप विकास आयुक्त ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जल संरक्षण के लिए जिला में सरकारी भूमि पर निर्मित सामुदायिक सिंचाई तालाबों का जिर्णोद्धार, मत्स्य पालन के लिए सामुदायिक तालाबों का निर्माण व पुराने तालाबों के जिर्णोद्धार की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सर्वे कराकर प्रखंड, पंचायत, ग्राम एवं तालाब का नाम, तालाब का प्रकार, रकवा, खाता एवं प्लॉट नंबर सहित तालाब का जियो टैग फोटो 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी तथा तकनिकी विशेषज्ञ जलछाजन को दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावा  निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क